Uttarakhand
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सामाजिक दूरी के मानकों, मास्क का उपयोग, केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से सामाजिक दूरी के मानकों को अपनाने एवं मास्क का उपयोग करने के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शासन -प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा बताए जा रहे उपायों को जीवन में आत्मसात करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि लक्षण महसूस होने तथा कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 112, 104, 1077 के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं 2724506 पर सम्पर्क करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करवाने, नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश तथा समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जनमानस को निरंतर जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1051 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 38794 हो गयी है, जिनमें कुल 31692 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 5617 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 8192 सैम्पल भेजे गये। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 693 व्यक्तियों के चालान किए गए।