Uttarakhand
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंआबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से देशी/विदेशी मदिरा व बियर की दुकानों से लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्ति होने का कारण जाना तथा विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष तेजी से राजस्व बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में शराब की अवैध बिक्री रोकने, कच्ची तथा अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री की रोकथाम हेतु विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार लोगों पर वैधानिक कार्यवाही व जुर्माना तामिल करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों का रूटीन और औचक निरीक्षण करें तथा शराब की ओवरेटिंग पर लगाम लगायें। उन्होंने कहा कि बैंक गारण्टी तथा अन्य प्रकार का जो शुल्क वसुला जाना है अथवा जमा किया जाना है उसमें तेजी लायें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में ऐसे प्रकरणों का भी विवरण प्रस्तुत करेंगे, जिसमें वाद दर्ज हुए हैं और उन वाद के सापेक्ष कितनों को सजा हुई है।
बैठक जिला आबकारी अधिकारी रमेश चन्द्र बंगवाल सहित आबकारी विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।