Uttarakhand

 जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एफआरआई संस्थान को खाद्य सामग्री की गयी प्रेषित

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एफआरआई संस्थान को खाद्य सामग्री प्रेषित की गयी जिनमें 30 किलो अरहर दाल , 30 किलो मलका दाल, 200 किलो चीनी, 4 बाक्स सरसों का तेल, 4 बाक्स तिल का तेल, 4 बाक्स रिफाईण्ड,  10 किलो जीरा, 100 पैकेट दूध पाउडर, 25 किलो चाय पत्ती, 120 किलो आटा, 4 पैटी टमाटर, 50 किलो फूल गोभी, 200 किलो आलू, 50 किलो मटर, 20 किलो फ्रासबीन्स, 10 किलो हरी मिर्च, 5 किलो नींबू, 20 किलो लोकी, 2 किलो हरा धनिया, 50 दर्जन केला, 30 किलो संतरा, 50 किलो नारियल जटावाला, 30 किलो पत्ता गोभी उपलब्ध कराये गये, जिसे एफआरआई के सुरक्षा अधिकारी के सुपुर्द किया गया। आईएसबीटी ऋषिकेश में विभिन्न प्रदेशों से पंहुचे 564 उत्तराखण्ड निवासियों को जिला प्रशासन  द्वारा उनके गंतव्य स्थान यथा रूद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, कर्णप्रयाग, उत्तरकाशी 11 बसों एवं 4 मैक्स जीप के माध्यम रवाना किया गया। ऋषिकेश में खाद्य सामग्री की 9 दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं निर्धारित समयानुसार प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक खोली गयी। 6 दुकानें जो आवश्यक सेवा की श्रेणी में न होने के कारण को चेतावनी देकर बन्द कराया गया।  चकराता-कालसी-साहिया में जिला प्रशासन की टीम द्वारा निर्धारित समय प्रातः 07 से 10 बजे तक विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं समस्त दुकानों पर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुसार ही सामग्री बिक्री होना पाया गया एवं  साथ ही विभिन्न स्थानों पर सेनटाईजेशन की कार्यवाही की गयी। मसूरी में निर्धारित समय अनुसार खाद्य रसद की दुकानें खोली गयी, दुकानों में खाद्य सामग्री, ईधन, गैस एवं दवा प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध रही। विकासनगर में दवा की 8 दुकानें व खाद्य सामग्री की 12 दुकानें निर्धारित समय में खोली गयी तथा विभिन्न स्थानों में सेनिटाइजेशन कराया गया। देहरादून शहर में जिला प्रशासन की टीम द्वारा अनावश्यक रूप से खुली 12 दुकानों को चेतावनी देकर बन्द कराया गया तथा निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री की दुकानें निर्धारित समयानुसार खोली गयी एवं दुकानों में निर्धारित मूल्यों पर सामग्री की बिक्री पायी गयी एवं  विभिन्न स्थानों पर सेनटाइजेशन की कार्यवाही भी की गयी।  जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति, संस्था किसी निराश्रित असहाय एवं दैनिक मजदूरों की मदद करना चाहते हैं तो वे जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र में निर्धारित किये गये राशन यथा आटा, चावल, दाल, तेल, नमक मिर्च, हल्दी, चीनी सामग्री के पैकेट्स जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यक्ति एवं संस्था द्वारा उक्त राशन किट उपलब्ध कराया जाना है वे इससे पूर्व आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष न0 0135-2726066 पर काॅल अवश्य करें तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। उक्त राशन किट हेतु आपदा नियंत्रण कक्ष में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है जिन्हे उक्त आशय किट उपलब्ध कराये जा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button