जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी
जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। 36 वार्डों में मतदान हो रहे हैं, जबकि कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इस अंतिम चरण में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा। मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और 4 बजे समाप्त होगा। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मतदान हो रहा है। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जा रहे हैं। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं है। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जा रहे हैं। घाटी में निकाय चुनाव के आखिरी चरण का मतदान मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है। आज श्रीनगर और गांदरबल जिले की 37 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है, जिसके लिए 156 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं श्रीनगर के वार्ड नंबर 41, मकदूम साहिब के बछीदरवाजा मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है। अलगाववादियों के बंद और बहिष्कार के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है और उम्मीदवारों को सुरक्षित जगहों पर रखा गया है। कुल 250794 मतदाता हैं। 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतों की गणना 20 अक्टूबर को होगी।