Uttarakhand
जामिया इस्लामिया विवि में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस
देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यएनएसयूआई द्वारा कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ ममगांई ने कहा कि जिस प्रकार से कल 15 दिसंबर 2019 को जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और दिल्ली पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिससे वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई व बाद में पुलिस द्वारा कैंपस के अंदर जाकर आंसू गैस के गोले दागे गए व पुस्तकालय तथा छात्रावास में घुसकर बेकसूर छात्र.छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया। दिल्ली पुलिस की यह बर्बरता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के इशारों पर की गई देशभर में छात्र नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं और पुलिस द्वारा लगातार पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है छात्र समुदाय के खिलाफ केंद्र सरकार की इन कार्यवाहियों का एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है। एनएसयूआई नागरिकता संशोधन बिल का भी विरोध करती है जिस प्रकार से बिल में भारतीय संविधान द्वारा दिए गए समानता के अधिकार को ताक पर रखा गया है। उससे स्पष्ट होता है यह बीजेपी सरकार देश में शांति अमन व एकता की विरोधी है इसके खिलाफ एनएसयूआई पूरे देश भर में लड़ाई लड़ रही है।जामिया के छात्रों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ वो लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है, उन्होंने पूरे मामले पर गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर भी सवाल किया उनहोने ने कहा दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है नागरिकता बिल को धर्म के साथ नहीं जोड़ा जा सकता ये कोई हिंदू.मुस्लिम का मुद्दा नहीं है।
ऐसे कानून के खिलाफ आवाज उठाना उनकी जिम्मेदारी है और अगर सरकार पुलिस का सहारा लेकर उनका मुंह बंद कराने की कोशिश करेगी तो देश भर में प्रदर्शन और तेज होगा एनएसयूआई इस कानून के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करेगी उनहोंने कहा हमें उम्मीद है कि ये प्रदर्शन तगड़ा होगा हम सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों से आह्वान करते हैं कि वो इस प्रदर्शन में जुड़ें। मसाल जूलूस में प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी , प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता प्रदेश महासचिव संदीप कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू कुमार, हिमांशु रावत, आदित्य बिष्ट, विजय बिष्ट, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षत भटट्, गोविंद रावत, सार्थक रांगड़, शशांक जोशी, अंकिता नौटीयाल, कोमल खुराना, अभिषेक डोबरियाल, वासु शर्मा, विकास राठी, हरीश जोशी, अमन उज्जैन्वाल आदि मौजूद थे।