News UpdateUttarakhand

निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर गहन निगरानी करने के दिए निर्देश

देहरादून। रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्थपित किये गए समस्त कन्ट्रोलरूम 24×7 कार्य करते हुए निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी बनाएं हुए हैं।
नोडल अधिकारी एम.सी.एम.सी तीरथ पाल सिंह ने आज जिला सैनिक कल्याण परिसर एम.सी.एम.सी प्रकोष्ठ को कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्मिकों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने उपिस्थत कार्मिकों को निर्देशित किया कि टीवी, समाचार, रेडियो, सोशल मीडिया टीमें निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर गहन निगरानी करें। प्रसारित प्रकाशित हो रहे प्रत्याशियों के एडवरटाईजमेंट आदि पर समुचित निगरानी करते हुए रिपोर्ट नोडल व्यय अनुवीक्षण, राज्य एम.सी.एम.सी  को प्रेषित करें। इस अवसर पर नोडल मीडिया बी.सी नेगी, सह नोडल अशोक गिरी, तेज प्रताप सूर्यवंशी, इन्द्रेश चन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button