जिलाधिकारी ने कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस कार्य करवाने के निर्देश दिए
देहरादून। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों को कोविड संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे उपायों, कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मास्क व सामाजिक दूरी का अनिवार्यतः पालन कराया जाए तथा इसके लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि मानकों का पालन न करने वालो के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मास्क एवं सामाजिक दूरी महत्वपूर्ण हथियार है इसलिए बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इस इसके लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 649 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 41903 हो गयी है, जिनमें कुल 32785 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 7583 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 6551 सैम्पल भेजे गये। आज नारी निकेतन देहरादून में 45 वर्ष से अधिक आयु की 50 संवासिनियों तथा स्टाफ को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 787 व्यक्तियों के चालान किए गए।