News UpdateUttarakhand

देहरादून में 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित फै्रण्डस एन्कलेव डिफेन्स कालोनी, पटेलनगर मकान नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगरम, आमबाग गली नम्बर-2 के यू.के.जी अपार्टमेंन्ट तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्रिस्चिन विपेज सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत  स्थित ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/04 धर्मपुर, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर 01 मिस्सरवाला कला एवं वार्ड नम्बर-5 बिचली जौली तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-14 गावं शंकरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 5 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा सहसपुर क्षेत्र में 123 घरों का निरीक्षणध्सर्वे किया गया, जिसमें से 35 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 475 कंटेनर जांच करने पर 73 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। निरीक्षण के दौरान  टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को  डेंगू से जागरूक करने हेतु पंपलेट वितरित करने के साथ ही जनमानस से डेंगू नियंत्रण हेतु अभियान में सहयोग करने को भी कहा। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 21 सितंबर 2019 तक 2607 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 412 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कोटा राजस्थान से  देहरादून रेलवे स्टेशन पर 175 व्यक्ति पंहुचे व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 264 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन  की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 12 वाहनों के माध्यम से 109 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 163 ली0 दूध वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button