News UpdateUttarakhand
आन्तरिक परीक्षा के मूल्यांकन को आॅनलाइन एसाईनमेंट जमा होना आवश्यकः डाॅ. बत्रा
हरिद्वार। स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के परियोजना कार्यध्एसाईनमेंटध् डिर्सटेशन के मूल्याकंन के लिए प्राध्यापक मण्डल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एस.सी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेम व एम.ए. समस्त विषय तथा एम.काॅम. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विषय के परियोजना कार्य एसाईनमेंट ध्डिर्सटेशन आॅनलाईन जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत बच्चों के एसाईनमेंट किसी कारणवश आॅनलाईन जमा नहीं हो पाए है।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते विश्वविद्यालय से मिले आदेशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं से अपने-अपने विषय के सम्बन्धित शिक्षक के निर्देशन में आॅनलाईन एसाइनमेंट जमा करवाया गया था जिसके आधार पर छात्रों की आन्तरिक परीक्षा का मूल्याकंन किया जाना है।
डाॅ. बत्रा ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों ने बैक पेपर परीक्षा स्नातक व स्नातकोत्तर के आवेदन पत्र आॅनलाईन भरे हैं वे सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर अपने असाईनमेंट आॅनलाईन जमा करवा दें। जिन छात्र छात्राओं ने अभी तक भी आॅनलाईन एसाईनमेंट जमा नहीं किये हैं वे अपने सम्बन्धित शिक्षक से सम्पर्क स्थापित कर अपने असाईनमेंट 08 जुलाई 2020 तक आॅनलाईन अवश्य रूप से जमा करा दें। अन्यथा उनको आन्तरिक परीक्षा में अनुपस्थित मान लिया जायेगा। आहूत मीटिंग में डाॅ. नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल तथा डाॅ. सुषमा नयाल आदि सोशल डिस्टेंसिंग नाॅमर्स के अनुसार उपस्थित थे।
—————————— —————————–