जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम सोनिका ने सुनीं जनशिकायतें, 104 शिकायतें हुुईं दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 104 शिकायतें आई जिनमें आपसी विवाद, परिवार विवाद, विद्युत कनेक्शन लगवाने, पढाई हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, समाज कल्याण विभाग की पेशन लगवाने, एनएच रोड़ पर पुस्ता निर्माण करवाने, पेयजल कनेक्शन का बीजक माफ कराने सहित भूमि संबंधी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त हो रहे पारिवारिक झगडे, मारपीट तथा दबंगों द्वारा मारपीट करने व झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के प्रकरणों पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को जांच करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आर्थिक सहायता एवं समाज कल्याण की पेंशन के प्रकरणो पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्यवाही करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को भी सूचित करने के निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामसभा कोटी में भूमि खूर्द-बुर्द करने तथा समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में प्लाॅटिंग में संबंधितों द्वारा रास्ता न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, अधिशासी अभियन्ता एमडीडीए अजय माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, लोनिवि, विद्युत, समाज कल्याण, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





You really makee it seem reaally essy togrther with youur preesentation hiwever I find this mawtter to
bbe actally onne thing whifh Ifeel I migh by nno means understand.
It seems too complicated andd vsry broad for me.
I am having a lopk forwar onn youyr subsequennt post, I will attemp too get the hold off it!
each tikme i used to readd smazller articxles which also clezr
teir motive, and thaqt is aldo happening with thhis paagraph which I aam
reading aat thjs time.