डीएम ने बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के दिए निर्देश
पिथौरागढ़। जिला स्तरीय पुनर्रीक्षण समन्वय समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकर्स के साथ ऋण जमा अनुपात,सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण एवं आरसेटी द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण कार्य आदि की समीक्षा की गई तथा बैंकर्स व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय त्रैमास के ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की तृतीय त्रैमास का ऋण जमा अनुपात 35.76 प्रतिशत है जो कि रिजर्व बैंक के मानक 40 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष कम है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई तथा बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैंकों द्वारा ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में ऋण आवेदनों को लंबित न रखा जाय। या तो आवेदनों को स्वीकृत किया जाए या फिर अस्वीकृत कर दिया जाए।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुसार किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड तेजी से बनाये जायें। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा को निर्देश दिए कि दुग्ध संघ, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों द्वारा प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष बैंकों द्वारा कितने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं इसका ब्यौरा प्रतिमाह बैंकर्स से एकत्रित किया जाए ताकि पता चल सके कि बैंकों द्वारा प्रतिमाह कितने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि इस योजना के अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता शीघ्र ही अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।
आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के इच्छुक लोगों को हाउसकीपिंग, बढ़ई संबंधी कार्यों एवं यांत्रिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि लोग इन कार्यों में दक्ष होकर स्वरोजगार से जुड़ सकें।
बैठक में आरसेटी से आए अधिकारीयों द्वारा आगामी प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से विस्तारपूर्वक जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनपद में अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से लाभान्वित किया जा सके इस हेतु जनपद के समस्त बैंक ब्रांच माहवार कैंप लगाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी वरुण चैधरी, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, डीडीएम नाबार्ड अमित पांडे, सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।