सामजिक दूरी का कड़ाई से पालन करवाने के डीएम ने दिए निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मास्क एवं सामजिक दूरी का कड़ाई से पालन करवाने, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को टीकाकरण में तेजी लाने एवं सैम्पलिंग बढाने के साथ ही नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देखा जा रहा है सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मण्डी, दुकानों पर लोग मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन नहीं कर रहें, जो कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत गम्भीर है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मानकों का कड़ाई से पालन करवाए, इसके लिए बाजारों, माल्स, सब्जी मण्डी आदि स्थानों पर निरीक्षण करें तथा पुलिस के समन्वय से बाजारों में मास्क एवं समाजिक दूरी का पालन करवाते हुए मानकों का उल्लंघन करने वालों का चालान करते हुए उनके विरूद्ध निर्धारित मानकों के अनुरूप सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने विकासनगर में 45 वर्ष अधिक उम्र के व्यक्तियों का कम टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्साधिकारी विकासनगर को टीकाकरण का प्लान तैयार करते हुए उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों से वार्ता करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को विकासखण्डवार कितने लोगों का टीकाकरण हो गया है उसका विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि जिन स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का 90 प्रतिशत् टीकाकरण नहीं हुआ है उन स्थानों 18-44 का टीकाकरण शुरू करने से पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति, सीबीआई, एयरपोर्ट, भारतीय खाद्य निगम तथा सिविल डिफेंस के माध्यम से ड्यटी पर लगाए गए कार्मिकों का टीकाकरण प्राथमिकता से शुरू कराएं साथ ही परिवहन निगम, जल संस्थान, एलपीजी, सीएजी, बाल विकास विभागों के कार्मिकों का टीकाकरण करवाए जाने की योजना बनाएं। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देश दिए कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सब्जी मण्डी, बाजारों के साथ ही बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सीमावर्ती चैकपोस्टों पर सैम्पलिंग में तेजी लाने हेतु अधिकाधिक टीमें तैनात की जाए। उहोंने जिला डेंगूध्मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि वे डेंगू संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम एवं स्थानीय निकायों से समन्वय करते हुए सर्विलासं,फाॅगिंग, कीटनाशक दवा सोडियम हाईपोक्लोराईट आदि का छिड़काव करते हुए इस हेतु लोगों को जागरूक कर लार्वा हटाने की भी कार्यवाही करें।