सीसीएल कैम्प के माध्यम से लम्बित सीसीएल आवेदनों का निस्तारण करें
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गतिमान कार्याे की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूह गठन, ग्राम संगठन तथा सीएलएफ गठन हेतु कार्ययोजना बनाते हुये अवशेष लक्ष्यों की माह दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्त विकास खण्डों में सीसीएल कैम्प के माध्यम से लम्बित सीसीएल आवेदनों का निस्तारण किया जाये। उन्होने सम्बन्धितों को निर्देश देते हुये कहा कि सीसीएल आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित करने का लक्ष्य माह नवम्बर 2022 तक पूर्ण करते हुये सीसीएल वितरण के अवशेष लक्ष्यों को माह दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अत तक योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्डों में गठित स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु रूपया-13 लाख 70 हजार तथा क्लस्टर स्तरीय संगठनों को सीआईएफ हेतु 03 करोड़ 61 लाख 50 हजार की धनराशि प्राप्त हुयी है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड जसपुर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 155 स्वंय सहायता समूहों व 08 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। 10 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु एक लाख की धनराशि तथा 108 स्वंय सहायता समूहों को सीआईएफ हेतु 81 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 66 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
विकास खण्ड काशीपुर में 126 स्वंय सहायता समूहों व 07 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। कुल 35 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 03 लाख 50 हजार की धनराशि तथा 80 स्वंय सहायता समूहों को सीआईएफ हेतु 60 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 62 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
विकास खण्ड बाजपुर में 108 स्वंय सहायता समूहों व 02 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। कुल 03 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 30 लाख की धनराशि तथा 184 स्वंय सहायता समूहों को सीआईएफ हेतु 01 करोड़ 38 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 55 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
विकास खण्ड गदरपुर में 158 स्वंय सहायता समूहों व 04 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। कुल 30 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 03 लाख की धनराशि तथा 60 स्वंय सहायता समूहों को सीआईएफ हेतु 45 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 135 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
विकास खण्ड रूद्रपुर में 57 स्वंय सहायता समूहों व 04 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। कुल 22 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 01 लाख 70 हजार की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 41 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
विकास खण्ड सितारगंज में 109 स्वंय सहायता समूहों व 06 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। कुल 22 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 02 लाख 20 हजार की धनराशि तथा 50 स्वंय सहायता समूहों को सीआईएफ हेतु 37 लाख 50 हजार की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 35 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है। विकास खण्ड खटीमा में 130 स्वंय सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। कुल 20 स्वंय सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड हेतु 02 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड हेतु 26 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाईन प्रस्ताव प्राप्त हुये है।