देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया लेकिन मंदिरों के गेट श्रद्धालुओं के लिये रहे बंद
देहरादून। आज हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर बालाजी धाम झांझरा में कोराना काल को देखते हुए आम जनमानस के लिए मंदिर के कपाट दर्शन हेतु बंद रखे गये। श्री बालाजी महाराज को प्रातः 5:00 बजे सोने का चोला एवं संकट मोचन यज्ञ बड़ी सादगी से संपन्न किया गया। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए केवल मंदिर के पुजारी गण एवं मंदिर के कार्यालय अधिकारी एनडी भट्ट जी एवं मीता सिंह जी उपस्थित थे। श्री बालाजी का चोला पंडित नागेंद्र प्रसाद डबराल संतोष जोशी मार्कंडेय प्रसाद भट्ट हनुमान जी का चोला महंत बाबा सियाराम दास जी के द्वारा चोला चढ़ाया गया। चूंकि आज हनुमानजी का जन्मोत्सव है जो कि देशभर में बड़े जोर शोर से मनाया जाता है लेकिन करोना वायरस के चलते पिछले साल व इस साल भी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिया गया क्योंकि हनुमानजी के जन्मोत्सव पर ज्यादातर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है और जगह जगह मंदिरों में भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है जोकि करोना के चलते नहीं किया गया। इस बार भी श्रद्धालुओं को भगवान को घर पर ही भोग लगाकर काम चलाना पड़ा है।इसी कड़ी में झाझरा स्थित बालाजी मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिया गया है और मंदिर में पूजा इत्यादि की व्यवस्था मंदिर के पुजारियों व मंदिर प्रशासन के द्वारा देखी जा रही है।