भारतीय संविधान को स्कूल सिलेबस में जोड़े जाने की मांग
-बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
विकासनगर । केसरी बिहार नगरपालिका क्षेत्र विकासनगर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण पर सभी लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड संवैधनिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा भारत देश की सारी व्यवस्थाएं आज भारतीय संविधान के आधार पर चलती है, इसलिए केंद्र सरकार को शीघ्र ही एक आदेश जारी कर हर राज्यों को निर्देशित करना चाहिए कि आप सभी स्कूलों में भारतीय संविधान को स्कूल सिलेबस में अध्ययन करवाएं। कहा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ महिलाओं व गरीब तबके के सर्व समाज के लोगों को आज संविधान की जरूरत हर कदम पर पढ़ती है। प्रदेश सह संयोजक स्वराज चैहान ने कहा है यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार संविधान को पाठ्यक्रम से नहीं जोड़ती है फिर मजबूरी में लोगों को देशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार प्रदेश प्रवक्ता, बलजीत सिंह सलाहकार, विधानसभा अध्यक्ष विपिन कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार, मेहंद्र सिंह, सूरज कुमार, नीरज कुमार, भरत सिंह, बिजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
ृृ वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों ने बाबा साहेब जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर तिलक भवन स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेसियों ने भारत के संविधान के साथ निरंतर छेड़खानी करने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय किशोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिला महासचिव राजीव शर्मा, हरीश ग्रोवर, यासीन मिर्जा, जमशेद अहमद, वैभव गुप्ता, सदाकत अली जैदी, विशेष शर्मा, अजीम डोगरा, अशोक जगार, साबिर मलिक,रिंकू कनौजिया, असद अहमद कई कांग्रेसी मौजूद रहे। ब्लाॅक प्रमुख विकासनगर जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू द्वारा बाबा साहेब जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डीसीडीएफ अध्यक्ष सौरब गुप्ता, हरबर्टपुर समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपर्फ रिंकू, मुकेश शर्मा, शुभम धीमान, इरशाद, अखिल गोयल आदि मौजूद थे। एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन व डा. भीमराव अंबेडकर जन चेतना समिति के द्वारा विकासखंड विकासनगर के ग्राम आदूवाला में बाबा साहेब जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन राजभर, समिति के महासचिव होशियार सिंह मेहता, उपाध्यक्ष रामस्वरूप, कालूराम मेहता, संकटेश्वर प्रसाद, राजपाल सिंह, अमर सिंह कश्यप, बृजेश कुमार कश्यप, अनीता राणा, सायरा बानो, विजयपाल आजाद, अमर सागर, राज कुमार, गौरव कुमार, सागर, उषा देवी, कुसुम, बीना, सुनीता आदि शामिल रहे।