सी पी आई एम जिला कमेटी के नेतृत्व में सी टी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया
हरिद्वार। आज दिनांक 30 जून दिन बुधवार को सी पी आई एम जिला कमेटी के नेतृत्व में सी टी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा आम सभा की सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज सी पी आई एम के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि मुद्दो को लेकर प्रदर्शन किया जारहा है प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य की भा ज पा सरकारों की विफलता की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित में इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि देश में जब विगत डेढ साल से कोरोना वायरस जैसी भयंकर संक्रमण कारी महामारी से देश के हर वर्ग के लोग पीडित हैं। ओर इसके कारण देश में महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है ओर इसके साथ ही महामारी से पीड़ित जनता के जीवन को बचाने के लिए न साधन है न ही समय है यहाँ तक की म्रतको के अन्तिम संस्कार की भी सरकार ओर से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई ।
सरकार का ध्यान इस महामारी के दौरान तो सिर्फ कुंभ का आयोजन करने तथा विधान सभा चुनाव की ओर लगा रहा इसी दौरान विभिन्न समचार पत्रो के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि कोरोना जाँच में भारी भ्रष्टाचार हुआ है तथा कुंभ निर्माण कार्यो में भी भारी भ्रष्टाचार की शिकायत है पार्टी ने मांगो के शीघ्र निराकरण व कोरोना जाँच में हुए भ्रष्टाचार की जाँच उच्च न्यायालय के जज से करायी जाये पार्टी ने इस सम्बंध में एक ज्ञापन सी टी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया कार्यक्रम में निम्न साथियों ने भागीदारी की । का0 पी डी बलोनी, आर पी ज्ख्मोला, आ सी धीमान , इमरत सिंह सीटू जिला ंह मंत्री, हरीश चन्द,के के प्रसाद, सतपाल , रमेशचन्द्र, आदेश ,अमित कुमार, द वेंद्र ,सुनील कुमार अरुण कुमार, लाल दीन,सत कुमार पर्मोद कुमार , स हेंन्द्र आदि।