AdministrationNews UpdateUttarakhand

अपने नये कलेवर में दिखाई पड़ने लगा है नागरिक सुरक्षा संगठन

देहरादून। नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून अपने नये कलेवर में दिखाई पड़ने लगा है। विगत दिनों में नागरिक सुरक्षा विभाग के नये मुखिया निदेशक केवल खुराना, आई.पी.एस. द्वारा विभाग का जिम्मा लेते ही नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों, कार्मिकों एवं वार्डन्स के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी थी।
     उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा से सम्बन्धित क्रियाकलापों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विशेष रुप से केवल खुराना द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक माह निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा आयोजित किया जाएगा।
     इसी क्रम में केवल खुराना द्वारा यह अवगत कराया गया कि रविवार दिनांक 25.09.2022 को नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन स्थल भारत फर्नीचर निकट दिलाराम चौक देहरादून है, तथा जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों द्वारा परीक्षण और आवश्यकतानुसार दवाएं निशुल्क वितरित की जाएंगी।
     इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। इस शिविर के दौरान शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की जाएगी। शिविर में पूर्व रजिस्ट्रेशन शनिवार दिनांक 24 सितंबर 2022 की शाम 6:00 बजे तक निम्न नाम/मोबाईल नंबरों पर के माध्यम से कराया जा सकता है डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट (9412171795), श्री महेश गुप्ता (9634868122) तथा उत्तम अधिकारी (8266077727)। रविवार दिनांक 25.09.2022 को भी प्रातः 9:00 बजे से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस शिविर में आम जनता के साथ साथ होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, ट्रैफिक, फायर, आदि जैसे विभाग के परिजन भी सम्मिलित हो सकते हैं। केवल खुराना द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। उक्त शिविर के सफल संपादन हेतु डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों, मुख्य वार्डन डा सतीश अग्रवाल, उपमुख्य वार्डन उमेश्वर रावत, प्रभागीय वार्डन डा विश्वरमन, आदि के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से यह निर्देशित किया गया है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन अब नियमित रूप से देहरादून शहर के अलग अलग क्षेत्राें में आगामी माह में भी निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड केवल खुराना आई.पी.एस. के निर्देशन में आयोजित किया जाता रहेगा।

Related Articles

104 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button