News UpdateUttarakhand

सीएम धामी ने एचडीएफसी बैंक के ऋण सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून में एचडीएफसी बैंक के अत्याधुनिक ऋण सेवा केंद्र का शुभारंभ किया, जो एक ही छत के नीचे ऋण उत्पादों के साथ-साथ अन्य बैंकिंग सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करने के लिए एक धुरी के रूप में कार्य करेगा। यह राज्य में इस तरह की पहली सुविधा है।
एचडीएफसी बैंक बल्लूपुर शाखा, आशीर्वाद अस्पताल के पास, बल्लूपुर चौक, देहरादून, उत्तराखंड-248001 में स्थित यह केंद्र राज्य भर में ऋणों के लिए एक केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई के रूप में कार्य करेगा क्योंकि इसमें ऋण आवेदनों पर निर्णय लेने के लिए एक शाखा और अन्य आवश्यक कार्य होंगे। इस सुविधा के शुभारंभ से ग्राहकों को तेजी से अनुमोदन के माध्यम से लाभ होने की उम्मीद है। उत्तराखंड में बैंक की यात्रा वर्ष 2003 में शुरू हुई और अब राज्य में इसकी 114 से अधिक शाखाएँ हैं और चालू वित्तीय वर्ष में, बैंक ने राज्य में 11 शाखाएँ खोली हैं। इस अवसर पर रिटेल ब्रांच बैंकिंग की ग्रुप हेड स्मिता भगत, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ब्रांच बैंकिंग हेड मुस्कान सिंह, लायबिलिटीज प्रोडक्ट ग्रुप के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शरद रूंगटा और उत्तराखंड के जोनल हेड बकुल सिक्का भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button