AdministrationUttarakhand
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरु गर्ग प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित रुप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेंज के समस्त SP/SSP को पूर्व से ही एक सुदृढ़ कार्ययोजना* तैयार करने हेतु दिये निर्देश

देहरादून। आज दिनांक 05.06.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरु गर्ग* द्वारा आगामी दिनों में मानसून के कारण परिक्षेत्र के जनपदों में अतिवृष्टि के कारण बादल फटना, भूस्खलन, सड़के अवरुद्ध, वाहनो एवं जनहानि के नुकसान होने की सम्भावनाओं के कारण जनमानस का जीवन संकट में फंस जाता है। इस तरह की *प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित रुप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेंज के समस्त SP/SSP को पूर्व से ही एक सुदृढ़ कार्ययोजना* तैयार करने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-
*उपरोक्त समस्त तथ्यों को ध्यान में रखकर SOP तैयार कर 03 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश परिक्षेत्र के समस्त SP/SSP को दिये गये।*