कैरियर काउंसलिंग सेशन आयोजित

देहरादून। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जरिए एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून में कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर के अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें से लगभग 40 अभ्यार्थियों का आईसीआईसीआई फाउंडेशन में जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग के लिए सलेक्शन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान आईसीआईसीआई फाउंडेशन के शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कौशल विकास और सामाजिक कार्य को साझा किया। वहीं फाइनेंसियल काउंसलर बिशन सिंह रावत ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया की वित्तीय साक्षरता के द्वारा बैंकिंग सेवाएं, एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम, जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना सिबिल स्कोर प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संगीता खुल्लर और एमकेपी पीजी कॉलेज के स्टाफ मेंबर आदि उपस्थित रहे।




