News UpdatePoliticsUttarakhand

भाजपा ने दिल्ली में प्रवासी उत्तराखण्डियों के आशीर्वाद से प्रचंड जीत का दावा किया

देहरादून। भाजपा ने दिल्ली में हुए मतदान के बाद, प्रवासी उत्तराखण्डियों के आशीर्वाद से प्रचंड जीत का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, धामी सरकार के ऐतिहासिक और निर्णायक कामों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। विभिन्न माध्यमों से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दिल्ली चुनाव से आ रहे फीड बैक के आधार पर यह बात कही। जिसको लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि हर उत्तराखंडी राष्ट्रवादी सोच और विकास के सिद्धांतों को हमेशा समर्थन देता आया है। उसपर जिस तरह पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देवभूमि, विकास और विरासत के मूलमंत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है, उसने दिल्ली में रहने वाले हमारे 23 लाख से अधिक हमारे प्रवासी भाइयों को भाजपा के पक्ष में और अधिक मजबूती से खड़ा किया है। विगत कुछ वर्षों में उत्तराखंड में अनेकों ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। चाहे वह यूसीसी हो, धर्मांतरण या दंगारोधी कानून हो, इसी तरह अवैध धार्मिक कब्जों और लव जिहाद के खिलाफ कार्यवाही के साथ कठोरतम नकल कानून लागू कर युवाओं को नौकरी देने का सार्वकालिक रिकॉर्ड बनाने की बात हो। राज्य में सुरक्षित, विकसित, समृद्ध घर गांव ने दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों के मन में भाजपा के प्रति विश्वास अधिक मजबूत किया है।
चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश से गए सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कोशिश रंग लाती दिख रही है। उनकी रैली, रोड शो, बैठकें में जिस तरह का जनसमूह उमड़ा, उसने आप पार्टी द्वारा फैलाई कीचड़ में कमल खिलाने का काम किया है। पहले प्रचार और अब मतदान के दिन, जिस तरह का उत्साह हमारे प्रवासी क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में देखा गया, वह विगत दो दशकों विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार है। यही वजह है कि दिल्ली की डेढ़ दर्जन से अधिक उत्तराखंडी बहुल विधानसभा सीटों पर जनता ने विकसित राजधानी बनाने किए कमल पर जमकर मुहर लगाई है। हमे पूर्ण विश्वास है कि 8 फरवरी को जब ईवीएम खुलेंगी तो वहां भी भाजपा की डबल इंजन सरकार के पक्ष में जनादेश आएगा।

Related Articles

Back to top button