भाषण में राहुल बोले कुछ ऐसा कि हो गए ट्रोल
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। इस बार छत्तीसगढ़ में दिए एक भाषण के कारण ऐसा हो रहा है। दरअसल, यहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मोबाइल खरीद में घोटाले का आरोप लगाया। इस दौरान राहुल ने बोलते हुए कहा, ये जो मोबाइल है, ये इन्होंने BHEL से क्यों नहीं खरीदा?। राहुल गांधी ने BHEL दो-तीन बार दोहराया। और आगे कहा, ‘बात समझिए उधर (दिल्ली में) राफेल घोटाला और इधर (छत्तीसगढ़) में मोबाइल घोटाला।माना जा रहा है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना पर निशाना साध रहे थे। इस योजना के तहत सरकार गरीब बच्चों, महिलाओं और बीपीएल परिवारों को स्मार्टफोन दे रही है। भाषण में राहुल गांधी इस योजना में घोटाले की बात कह रहे हैं।उल्लेखनीय है कि BHEL यानि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड मोबाइल नहीं बनाती। इसीलिए जैसे ही राहुल के भाषण का वीडियो सामने आया तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया।इसके साथ ही संबित ने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये मोबाइल मोदी जी ने BHEL से क्यों नहीं खरीदा ?, ये बात वो राजनेता कह रहा है जो पीएम बनना चाहता है। बहुत ही ‘रोमांचक’ भाषण था। इसे सुनकर ‘भारी’ सा लग रहा है। हालांकि, ‘भारत’ के पास ऐसे ‘परिपक्व’ राजनेता बहुत कम हैं। वहीं, ट्विटर पर कांग्रेस समर्थकों ने कहा कि राहुल गांधी की जुबान फिसली है, गलत नहीं बोला। वे BSNL कहना चाह रहे होंगे गलती से BHEL निकल गया।
पहले भी फिसल चुकी है जुबान! ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी की जुबान पहली बार फिसली हो। इससे पहले भी राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से ऐसा बहुत कुछ बोल चुके हैं जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया और जानकारी भी गलत निकली। हाल ही में राहुल गांधी ने कोका-कोला कंपनी के बारे में बात करते हुए कहा कि उसका मालिक रेहड़ी पर शिकंजी बेचा करता था। जिसे लेकर सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना हुई।