News UpdateUttarakhand
टिहरी जिले के द्वारी गांव में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

देहरादून। टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड अतंर्गत द्वारी गांव में अंगीठी के धंुए से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार द्वारी गांव के मंग्या निवासी मदन मोहन सेमवाल ठंड के चलते कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। अंगीठी के धुंए से दम घुटने से मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। कमरे में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से पति-पत्नी दोनों मृत मिले। इस घटना से गांव में परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मदन मोहन सेमवाल सरस्वती सैंण इंटर कालेज में कार्यरत थे।