बेमौसमी बरसात एवं ओलावृष्टि से किसानों को हुई हानि का आंकलन कर नुकसान के बदले किसानों को दी जाय समुचित राहत राशिः- करन माहरा
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु किसानों को मुआबजा दिये जाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यभर में हुई भारी बरसात एवं अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा दिये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में पिछली कई दिनों से लगातार आंधी तूफान के साथ हुई भारी बेमौसमी बरसात से राज्य के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्यभर में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से फल, सब्जी एवं गेहूं की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। राज्य का किसान पहले ही बैंकों के कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और कई किसान राज्य में आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए हैं, ऐसे में उन पर बेमौसम बरसात की यह दोहरी मार उनको आर्थिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर देगी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भारी बरसात एवं ओलावृष्टि से मैदानी जनपदों में गेहूं, लीची व आम की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्र में आडू, खुबानी, सेब के बागान तबाह हो चुके हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि राज्य सरकार के स्तर पर इस दैवीय आपदा से निपटने के लिए यथाशीघ्र समुचित कदम उठाते हुए किसानों को बेमौसमी बरसात एवं अतिवृष्टि से हुई हानि का आंकलन कर नुकसान के बदले समुचित राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए।