अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्राधिकरण का डंडा, चार कॉलोनियां सील
हरिद्वार। यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बुलडोजर द्वारा कार्रवाई तेज हो गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को एचआरडीए असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हरिद्वार के सुमन नगर में अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पिछले दिनों क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर डेवलप हुई कॉलोनियों को सील किया गया। पहले दिन 4 कॉलोनियों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की गई। जिसमें इन कॉलोनियों को तार बाढ़ से एचआरडीए की टीम ने सील किया और इनके स्वामी को नोटिस थमाया। एचआरडीए के मुताबिक, समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती रहेगी। एचआरडीए असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल ने बताया कि पिछले दिनों सुमन नगर में कई कॉलोनियां नियमों को ताक पर रखकर डेवलप हुई हैं। उस पर कई बार नोटिस देने के बावजूद इन कॉलोनियों के मालिकों ने किसी भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।