भेल में नए सत्र के लिए प्रवेश की हुई घोषणा
हरिद्वार। भेल प्रबंधन द्वारा नए सत्र 2021-22 के प्रवेश कक्षा के.जी. से कक्षा 5 तक आरंभ करने की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि के रुप में भेल ई इम बी के सह अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि नेताजी की जीवन शैली से प्रेरणा लेकर हम समाज की बुराइयों पर विजय हासिल कर सकते हैं क्योंकि इनके जीवन का आधार गीता है गीता में कर्म पर ही विशेष जोर दिया गया है
सचिव विनीत जैन द्वारा विद्यालय के उत्थान व छात्रों की सुरक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए प्रबंधिका द्वारा विशेष रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रवेश समिति संयोजक बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मानव जीवन का कुछ उद्देश्य होता है उसी के अनुरूप महापुरूषों से प्रेरणा लेकर एक नई धारणा बनती है तथा नेताजी का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का अर्थ बताते हुए कहा कि उनको केवल खून नहीं चाहिए था क्योंकि यह शरीर का अर्थ है एवं समर्पण के बिना किसी कार्य पर विजय प्राप्त की जा सकती अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको देखकर सभी अतिथि अभिभावक शिक्षक व शिक्षिकाएं भाव विभोर हो गए विद्यालय के बच्चों छवी साक्षी उर्वशी अनुष्का अश्विन हिमांशु अर्जुन यश वंशिका के द्वारा कविता समूह गान भाषण प्रस्तुत किए गए के.जी . के बच्चों धरा ,परिणीति आरव आदि के द्वारा मंत्र प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन सुनीता रानी व रिंकी द्वारा किया गया कार्यक्रम में दिग्विजय ,धनेश प्रसाद मुस्ताक सुमन मीनाक्षी सुशीला जोशी सुनील कुमार अल्पना सन्दीप अनिल कुमार मनोज कुमार देवेंद्र भाटी महेश चंद्र विभा पांडे अरुणा चैहान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में भेल ई एम बी शिक्षा अधिकारी वह प्रधानाचार्य बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रिज पाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में ज्ञानदिप के इंचार्ज नरेश गोयल द्वारा धन्यवाद किया गया कार्यकार्यकारी इंचार्ज विजय कुमार के द्वारा सबका अभिवादन किया गया।