अमेरिका से अमृतसर पहुंचे 167 लाेगों में एक अलकायदा आतंकी निकला, खुलासे के बाद हड़कंप
अमृतसर। अमेरिका से 167 लोगों को लेकर पहुंचे विमान में एक यात्री इब्राहिम जुबेर मोहम्मद अल कायदा का खतरनाक आतंकी निकला है। बताया जा रहा है कि जुबैर मोहम्मद उक्त आतंकी संगठन का फाइनैंस विंग देखा करता था। पेशे से इंजीनियर उक्त आतंकी को अमेरिकी सरकार आतंकी गतिविधियों के मामले लिप्त होने पर दोषी करार दे चुकी है।
अमेरिका ने गैरकानूनी रूप से अपने यहां रहे 167 भारतीय को 19 मई को भारत को सौंपा था बता दें कि अमेरिका ने 19 मई को 167 भारतीयों को विशेष विमान से अमृतसर भेजा था और भारत को सौंपा था। ये लोग अमेरिका गैरकानूनी रूप से रह रहे थे और अमेरिका में इनकरे गिरफ्तार किया गया था। अब अमेरिका ने इनको डिपोर्ट कर भारत सरकार को सौंपा। इसी में इबाहिम जुबेर भी शामिल था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कानों-कान किसी को नहीं लगने दी आतंकी इब्राहिम के बारे में भनक मामले को लेकर अमृतसर पुलिस कमिश्रनरसुखचैन सिंह गिल ने बताया कि उक्त इब्राहिम की पुरानी हिस्ट्री के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। अन्य नागरिकों की तरह उसे भी क्वारेंटाइन किया गया है। उधर, सिविल सर्जन जुगल किशोर ने बताया कि इब्राहिम जुबेर मोहम्मद नाम का आरोपित को क्वारंटाइन किया गया है।
अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिका से लौटे यात्री जानकारी के मुताबिक 19 मई को अमेरिका से लौटे 167 भारतीय नागरिकों की लिस्ट में इब्राहिम मोहम्मद का नाम 163 नंबर पर लिखा हुआ है। इब्राहिम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। बताया जा रहा है कि वह साल 2001 को भारत छोड़कर अमेरिका चला गया था। उसेन वहां कोलंबर स्थित ओहियो में अपनी पढ़ाई को जारी रखा और आतंकी संगठन अल कायदा के संपर्क में आ गया। इसके बाद आरोपित इब्राहिम अरब देशों में भी घूमता रहा। साल 2006 में उसने अमेरिकी युवती से शादी भी रचा ली थी। इस बीच अमेरिकी सरकार ने पाया कि इब्राहिम अल कायदा के फाइनैंस विंग को देख रहा है और आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए फंडिंग का काम सकुशल निभा रहा है।