अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सोषल मीडिया उत्तराखण्ड प्रभारी सरल पटेल कांग्रेसजनों नें पुश्प गुच्छ देकर किया स्वागत

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सोषल मीडिया उत्तराखण्ड प्रभारी सरल पटेल जी का उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस सोषल मीडिया अध्यक्ष श्रीमती षिल्पी अरोरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें पुश्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।
उत्तराखण्ड कांग्रेस सोषल मीडिया प्रभारी सरल पटेल जी नें उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम ंिसह जी से षिश्टाचार भेंट की तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की तत्पष्चात श्री सरल पटेल जी नें प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्थापित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित सोशल मीडिया वार रूम का निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
इस दौरान उत्तराखण्ड सोषल मीडिया प्रभारी श्री सरल पटेल नें कहा कि आज सोशल मीडिया की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ गई है तथा किसी भी चुनावी कैम्पेन में बिना सोशल मीडिया के प्रचार संभव नहंी है क्योंकि सोशल मीडिया प्रत्येक घर तक पहुंच गया है, कांग्रेस भाजपा के दुष्प्रचार का सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देगी तथा जनहित के मुद्यों को आम जनता तक पहुंचायेगी।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम ंिसह जी नें कहा आज के युग में सोशल मीडिया की किसी भी प्रचार-प्रसार में बडी भूमिका है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों पर सक्रिय होकर अपनी बात रखती है, भाजपा शासन में आज सबसे अधिक पीडित गरीब, किसान तथा बेरोजगार युवा हैं। कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में सोशल मीडिया की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भाजपा आज सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर कुप्रचार कर रही है हमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही उसके इस दुष्प्रचार का जवाब देना है, हर प्रकार के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है तथा उत्तराखण्ड में विधानसभा के चुनाव काफी निकट हैं तथा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित होगा, भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों चाहे किसानों के मुद्दे हों, बेरोजगारों के मुद्दे हों, मंहगाई के मुद्दे या महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे हों उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचायेंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस सोषल मीडिया अध्यक्ष श्रीमती षिल्पी अरोरा नें कहा हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को खड़ा करने का है जो आने वाले चुनावों में पार्टी की नितियों को घर-घर तक पहुंचायेंगे उन्होनें कहा सोषल मीडिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु आगामी कुछ दिनों में सोषल मीडिया के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जायेगी।
इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा जी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा, पछवादून जिला अध्यक्ष संजय किषोर, अमरजीत ंिसह, विषाल चंद मौर्य, महानगर कांग्रेस सोषल मीडिया अध्यक्ष मधूसूदन सुंदरियाल, हरिद्वार अध्यक्ष आकाष बिरला, कुलदीप जखमोला, विधानसभा अध्यक्ष मनोज नवानी, महताब खान, अनिल डोबरियाल, हरीष लखेड़ा, आषीश सैनी, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।




Hey! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask.
Would you be interested in exchanging links or maybe guest authoring a
blog article or vice-versa? My site goes over a
lot of the same topics as yours and I feel we could greatly
benefit from each other. If you are interested feel
free to shoot me an e-mail. I look forward to hearing from you!
Terrific blog by the way!