किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
देहरादून। उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्हांेंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है। कृषि मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर खास ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि हमारे राज्य का उत्पाद देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है।
कृषि मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा कृषि सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उत्तराखंड राज्य के फूड प्रोडक्ट का बेहतर पैकेजिंग किया जाए। साथ ही पैकेजिंग के बार में लोगों को जानकारी दी जाए और इस पर काम किया जाए। वहीं, उन्होंने कृषि कानून पर कहा कि विपक्ष बेवजह इसमें राजनीति कर रहा है। क्योंकि जिस तरह से किसान आंदोलन में धार्मिक प्रवृत्ति और ग्रंथि लोग शामिल हो रहे हैं, उसको देख कर लगता है कि कुछ कॉरपोरेट घरानों को इस किसान बिल से नुकसान हुआ है। इसीलिए वह लोग किसान आंदोलन का समर्थन करने में लगे हुए हैं। विपक्ष अपनी राजनीतिक जमीन धीरे-धीरे खोता जा रहा है। इसलिए वह किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में लगा हुआ है।