अगर गरीबों को भरपेट खाना भी न मिले तो वो कहां जायेंगे:-सतनामसिंह
देहरादून। डोईवाला से थोड़े ही आगे हरिद्वार रोड़ पर नूनावाला में वैसे तो कई ढाबे हैं लेकिन एक ढाबा ऐसा भी है जो 60 से 80 रूपये में भरपेट खाने की थाली देता है। ढाबे के मालिक श्री सतनामसिंह जी का कहना हे कि उनके ढाबे में ज्यादातर लैबर तबका या ट्रक ड्राईवर लोग ही आते हैं और अगर उनको भरपेट खाना भी न मिले तो वो कहां जायेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं सतनाम जाबी वैष्णों ढाबे की। इस ढाबे का छाछ यानि मट्ठा भी क्षेत्र में काफी मशहूर है, यहां खाना खाने आने वालों का कहना है कि सतनाम ढाबे का खाना तो अच्छा है ही यहां पर मट्ठा भी ताजा व स्वादिष्ट मिलता है। इस ढाबे की एक खासियत और है कि यह ढाबा चैबिसों 24 घंटे खुला रहता है जिस कारण रात का सफर करने वालांे को यहां आराम से खाना मिल जाता है। ढाबे के मालिक सतनामसिंह जी का कहना है कि ज्यादातर ट्रक रात को ही चलते हैं ऐसे में यहां देहरादून आने व जाने वाले ट्रक ड्राईवरों को रात में खाना कहीं नही मिलने के कारण भी वो लोग सतनाम ढाबे पर ही आते हैं और पेट भर खाना खाने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा शुरू करते हैं। सतनामसिंह जी ने कहा कि चूंकि अभी करोना कहर जारी है ऐसे में लाॅकडाउन के चलते काम बिल्कुल मंदा है और अगर यही हालात रहे तो ढाबा कुछ समय के लिये बंद भी करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें और जल्द से जल्द करोना नामक बिमारी से निजात दिलाने के लिये सरकार व समाज की मद्द करें। हमारे संवाददाता व सतनाम ढाबे के मालिक सतनामसिंह जी की वार्ता को सुनने व देखने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-