Uttarakhand

आज की जनगणना – कल का विकास’ भारत की जनगणना 2021 हेतु कार्यशाला की गयी आयोजित

देहरादून।  आज की जनगणना – कल का विकास’ भारत की जनगणना 2021 हेतु आयोजित कार्यशाला के द्धितीय दिवस में कलेक्टेªट सभागार में सहायक निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखण्ड तान्या सेठ के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जनगणना के लिए नियुक्त चार्ज अधिकारी एवं सहायक चार्ज अधिकारी जनगणना  उपस्थित रहे। कार्यशाला के अन्तिम दिन आज मोबाईल मैपिंग 2021 एप्प के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा एन्डराईड मोबाईल पर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में डिजिटल से सेन्सस, सीएमएमएस की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि इसके तहत् हाउस लिफ्टंग ब्लाॅक तथा ले आउट मानचित्र के अलावा प्रत्येक एचएल ब्लाॅक के लिए ब्लाक के भीतर कम से कम एक लैण्डमार्क कैप्चर किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस एप्प का उपयोग सुपरवाईजर  द्वारा किया जायेगा तथा सभी क्षेत्रों को ले आउट स्कैच में बिना छुटे हुए या बिना ओवरलैप के शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह एप्प ओवरलैप के मोड में भी काम करता है लेकिन जनगणना 2021 के लिए बनाए गये अन्य सभी एप्प की तरह साइन-इन करने के लिए इस एप्प में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है और एकबार  साइन इन करने के बाद सुपरवाईजर सर्किल के अन्तर्गत समस्त हाउस लिस्टंग ब्लाॅक के टर्मिनल सीमा बिन्दु अंकित होने तक साइन आउट न करें। उन्होंने बताया कि एकबार साइन इन करने के बाद तब-तक साइन आउट नही करें जब-तक कि सभी हाउस लिस्टिंग ब्लाॅक का कार्य पूर्ण नही हो जाता है। जिला जनगणना अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल ने जनगणना 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मोबाईल एप्प मैपिंग 2021 एप्प की द्वितीय दिवस की कार्यशाला में तहसीलदार रेखा आर्य, शक्ति प्रसाद उनियाल, कृष्णदत्त जोशी, नगर निगम देहरादून के वेद प्रकाश बधानी, नगर निगम ऋषिकेश के एलमदास, अधिशासी  अधिकारी विकासनगर भजनलाल आर्य, हरबर्टपुर के सुरेन्द्र कुमार, मसूरी के एम.एल शाह, डोईवाला के विजय पी.एस चैहान, आईडीपीएल ऋषिकेश वीरभद्र के प्रवीन कुमार मिश्रा समेत समस्त सहायक चार्ज अधिकारियों के अलावा जनगणना निदेशालय के डिस्ट्रिक्ट को आर्डिनेटर वाई.पी नौटियाल एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

12 Comments

  1. This post truly brightened my day! I appreciate how you delve into the topic with such positivity and clarity. It’s refreshing to see content that not only informs but also uplifts the reader. Your writing style is engaging and always leaves me feeling inspired. Keep up the fantastic work!

  2. Your blog post was really enjoyable to read, and I appreciate the effort you put into creating such great content. Keep up the great work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button