News UpdateUttarakhand

भविष्य में विध्वंसकारी प्रौद्योगिकियों के उद्भव के कारण चुनौतियां बहुआयामी होंगीः नेपाल सेना प्रमुख

देहरादून। नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने शनिवार को आईएमए के शरदकालीन पाठ्यक्रम के कैडेटों के पासिंग आउट परेड के निरीक्षण के दौरान कहा कि विघटनकारी नई प्रौद्योगिकियों के उद्भव के कारण सैन्य नेताओं के लिए भविष्य का माहौल चुनौतियों से भरा होगा। उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से उत्तीर्ण होने वाले कैडेटों से ऐसी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया और कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी रोमांचक नई यात्रा शुरू कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इस क्षेत्र में उपलब्ध सर्वाेत्तम प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है।
जनरल सिगडेल ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे का काम आसान नहीं है। आपको भविष्य में ऐसे माहौल का सामना करना पड़ेगा जो निश्चित रूप से बहु-क्षेत्रीय, बहु-रंगमंचीय और बहु-क्षेत्रीय होगा। विध्वंसकारी प्रौद्योगिकियों के उद्भव के कारण चुनौतियां बहुआयामी होंगी, लेकिन आप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि आपको सर्वाेत्तम प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है। शनिवार को आईएमए से कुल 491 कैडेट उत्तीर्ण हुए, जिनमें 456 भारत के और 35 मित्र देशों के थे। जनरल सिगडेल ने कहा कि वीरता आपको कठिन समय से निकालेगी और बुद्धि आपको आगे बढ़ने का सर्वाेत्तम मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही कैडेट सैन्य नेताओं के रूप में अपनी नई भूमिका में कदम रखेंगे, उनकी सहनशक्ति की परीक्षा होगी, क्योंकि उन्हें चरम जलवायु परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। सबसे अधिक ऊंचाई से लेकर सबसे कम गहराई तक, सबसे ठंडे ग्लेशियरों से लेकर सबसे गर्म रेगिस्तानों तक, तथा सबसे सुनसान जंगलों से लेकर सबसे घने शहरी केंद्रों तक। जनरल सिगडेल ने कहा कि हालांकि, आईएमए में उन्हें जो कौशल और वीरता एवं बुद्धिमत्ता के मूल्य सिखाए गए हैं, वे उनके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button