News UpdateUttarakhand

चंडीघाट बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

हरिद्वार। रविवार को चंडीघाट स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई। जिसके चलते कई झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
भीषण अग्निकांड की सूचना के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी व श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर स्थिति का जायेजा लेने पहुंचे। अपनी अपनी टीमों को दोनों ने आग बुझाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करते हुए जनहानि रोकने में लगी। इसी के साथ कई स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करने आए। अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अग्निकांड में कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। साथ ही उन में रखा खाने पीने का सामान और कपड़े भी पूरी तरह नष्ट हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से लगे नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button