AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
आयुष्मान भवः अभियान से हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलेगाः-खजानदास
देहरादून। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को देश भर में ‘आयुष्मान भवः’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान को राज्य में सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा गया। आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ के अवसर पर कोरोनेशन जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजपुर खजानदास ने प्रतिभाग किया।
राजपुर विधायक खजान दास ने ‘आयुष्मान भवः’ अभियान के बारे में जानकारी देते हमारे संवाददाता को बताया कि पूरे हिंदुस्तान के लिए यह बहुत बड़ी पहल है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का फायदा हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। इससे लोगों के अंदर एक नई क्रांति आएगी और स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह सेवा पखवाड़ा चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह सेवा पखवाड़ा न्याय पंचायतों, ब्लाकों, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने हमारे संवादाता को जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन राज जुटी हुई है लोगों को परेशानी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जहां तक बैड उपलब्ध होने की बात है उसके भी पुख्ता इंतेजाम कर लिये गये हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर प्रकार से डेंगू के खिलाफ आने वाले मरीजों के साथ है इसके साथ ही अन्य बिमारियों के ईलाज के आने वाले मरीजों को लिये पहले जैसी रूटीन व्यवस्था जारी है। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ शिखा जंगपांगी सहित अन्य चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।