श्री रामकृष्ण मंदिर मे इंजीनियर एन्क्लेव महिला कल्ब देहरादून द्वारा तीज लोक संस्कृति महोत्सव का किया गया आयोजन
देहरादून। रायपुर, इंजीनियर एन्क्लेव श्री रामकृष्ण मंदिर मे इंजीनियर एन्क्लेव महिला कल्ब देहरादून द्वारा तीज लोक संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया! इस अवसर पर कालौनी की महिलाओं ने अनेक लोक संस्कृतिक कार्यक्रमो हिस्सा लिया इस अवसर पर परिधान कम्पीटीशन भी आयोजित किया गया! जिसमें तान्या तेजी परिधान क्वीन चुनी गई स्थान प्राप्त किया! कार्यक्रम के प्रारंभ मे महिलाओं ने शिव पार्वती का पूजन कर गणेश वंदना गाकर भगवान की वंदना की तथा महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! जिसमे तीज महोत्सव व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन मे महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया! तीज कंटेश्ट मे तीज सोन्दर्य बनी प्रियंका चौधरी, तथा तीज महिमा का खिताब रश्मि आनंद, तथा तथा तीज गरिमा केतकी चौधरी को चुना गया! इस अवसर पर इंजीनियर एन्क्लेव महिला कल्ब की अधयक्ष ने सभी महिलाओं का स्वागत व अभिनंदन किया! सचिव अंदर गोलिया, उप सचिव रागिनी रागनी शर्मा, सांसकृतिक सचिव पूजा अग्रवाल, व कोषाध्यक्ष लक्ष्मी तायल व प्रधान टाईम्स की मिडिया सूत्रधार डा० स्वाति मिश्रा कशिश बिशेष रूप से उपस्थित रही।