AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

ऋषिकेश को धूम्रपान मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने के लिए एक जन जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

ऋषिकेश/देहरादून। ऋषिकेश में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमे जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और सहियोगी संसथान बालाजी सेवा संसथान ने मिलकर ऋषिकेश को धूम्रपान मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने के लिए एक जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया ।  यह कार्यशाला का उद्घाटन  चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त,  अवधेश कुमार, कार्यकारी निदेशक बालाजी सेवा संस्थान, डॉ निधि, वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार संघ, नई दिल्ली, श्रीमती अर्चना, जिला सलाहकार और डॉ अनुराधा जिला तंबाकू नियंत्रण देहरादून द्वारे किया गया. यह कार्यशाला उपभोग्ताओ को जागरूक करने के साथ साथ तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को सुगम और समझने में मदद करने के लिए हुआ। आज की कार्यशाला को ऋषिकेश के नगर निगम सभागार में आयोजित किया गय। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों में समस्त पार्षदगणों, सहायक नगर आयुक्त, समस्त अनुभाग अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक और समस्त सफाई नायक भी शामिल थे।
      इस महत्वपूर्ण पहल के लिए जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और बालाजी सेवा संसथान का सरहानीय सहयोग रहा। आज की कार्यशाला में शामिल होने वाले लोगो ने तम्बाकू से जुड़े समस्याओ को समझाने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button