ठेकेदार ने नहीं दिया प्लाट का किराया, प्रशासन से की शिकायत
हल्द्वानी। वार्ड-11 में नहर कवरिंग को लेकर आये दिन हंगामा होना आम बात है। एक महिला ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा है। पांडे निवास निवासी रूपा गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसका प्लाट आनंदबाग में है। इस प्लाट को करीब डेढ़ साल पहले नहर कवरिंग कर रहे सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने किराये पर लिया था। इस दौरान तय हुआ कि 20 हजार रुपये महीना दिया जाएगा और प्लाट में मिट्टी भरान भी किया जाएगा लेकिन अब तक उसे न तो रुपये मिले और न ही भरान किया गया। उसने ठेकेदार ने रुपये मांगे तो वह अब मुकर रहा है। महिला ने सिटी मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगाई है। इधर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए ठेकेदार से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं वार्ड पार्षद रवि जोशी ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी से वार्डवासी परेशान है। नहर कवरिंग काम में लापरवाही से लोगों को रोजाना दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पार्षद के अनुसार महिला की शिकायत पर सिंचाई विभाग के ईई को जांच सौंपी गई है।