श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुरू
देहरादून। 19 फरवरी श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा जी में आज वार्षिक रथयात्रा महोत्सव के अवसर पर प्रातकाल 6:30 से क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के निर्देशन में श्री आदिनाथ भगवान का लगभग 151व्यक्तियों द्वारा अभिषेक किया गया एवं विश्व कल्याण हेतु वृहद शांति धारा की गई, प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य अनिल जैन रोचीपुरा एवम एस के जैन अशिमा विहार को मिला और शांति धारा करने का सौभाग्य मयंक जैन,ऋषभ जैन को मिला।
इस अवसर पर विशेष बात ये रही की 95 वर्ष के बुजुर्ग और आठ वर्ष के बालक ने भी अभिषेक पूजन किया। इसके पश्चात नित्य पूजन विधान किया गया । जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन रामपुर वाले द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई एवं रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा को शुरू किया । रथ यात्रा में श्री जी की प्रतिमा को लेकर रथ पर बैठने का सौभाग्य सार्थक जैन यूएसए को प्राप्त हुआ एवं एवं श्री जी के रथ के सारथी बनने का सौभाग्य संजीव जैन रामपुर को एवं धन कुबेर बनने का सौभाग्य अक्षय जैन दिनेश जैन सूर्या को प्राप्त हुआ । श्री जी की आरती करने का सौभाग्य श्रीमती शैलबाला जैन एवम् परिवार को प्राप्त हुआ रथ यात्रा में श्री जी की रथ के आगे शामली का मशहूर हीरा बैंड अपनी मधुर भजनों की ध्वनि से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर रहा था एवं सभी श्रद्धालुओं को नीरत करने के लिए बाध्य कर रहा था। उसके आगे श्री जिनवाणी माता का रथ था जिसमें जिनवाणी माता को लेकर बैठने का सौभाग्य श्रीमती ममता जैन चकराता वालोको प्राप्त हुआ जिसमें सारथी कुमारी समृद्धि जैन एवं कुबेर श्री आयुष जैन बने ।उसके आगे देहरादून के मशहूर बैंड नकुड की ढोल पार्टी और कई प्रकार की झांकियां जिसमे थी जिसमे श्री पार्श्व नाथ भगवान पर कमठ का उपसर्ग,श्री सम्मेद शिखर जी की झांकी, तीन सूंड वाले ऐरावत की झांकी,बाहुबली भगवान के मस्तिकाभिषेक की झांकी थी ,शोभायात्रा में दस ऐरावत हाथी आगे आगे चल रहे थे। मेरठ का मशहूर नफीरी ताशा मंडली जैन भजन पर समस्त महिला श्रद्धालुओं के साथ नीरत करते हुए चल रही थी ।सबसे आगे जैन समाज का ध्वज था। उसके बाद समाज के व्यक्ति चल रहे थे, जैन समाज हर्ष उल्लास में श्री आदिनाथ भगवान के जयकार करते हुए नृत्य कर रहे थे।
रथ यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया रथ यात्रा मंदिर जी से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर पारस टावर पर राजेश जैन, सचिन जैन,पारस जैन अर्चना जैन पुजा जैन,श्राविका जैन ने भव्य स्वागत किया।यहां से यात्रा ने सब्जी मंडी होकर लाल पुल से वापस मंदिर जी में आकर विराम लिया । इसके पश्चात श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया इसके पश्चात सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था श्री अजीत जैन टाटा स्टील वालों की सौजन्य से की गई थी। इस रथयात्रा में जैन समाज के पुरुष बच्चे एवं महिलाएं बड़ी भारी संख्या में उपस्थित रहे एवं पूरे रास्ते पैदल चलकर यात्रा रथ यात्रा में धर्म प्रभावना को बढ़ाया।क्षुल्लक श्री समर्पण सागर महाराज ने 21 वर्ष पूर्व मंदिर जी के पंचकल्याणक का वर्तांत सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया ।उत्सव के संयोजक आदिश जैन ने बताया की यह रथ यात्रा पिछले लगातार 20 वर्ष से आयोजित की जा रही है यह 21वी रथ यात्रा आयोजित की जा रही है सह संयोजक गौत्तम जैन ने बताया की कोरोना काल में भव्य यात्रा की जगह सूक्ष्म रूप में पालकी यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यात्रा में श्री समर्पण सागर जी महाराज का विशेष सानिध्य रहा दिल्ली से पधारे विद्वान पंडित ने पूजन विधान कराया पंडित प्रमोद शास्त्री का सहयोग रहा। संगीतकार संतोष जैन बड़ौत वालों ने अपने मधुर भजनों से सबको निरत करने पर मजबूर कर दिया रथयात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा लगातार की जा रही थी एवं पूरे रास्ते में हैदराबाद से पधारे कलाकार ने सुंदर रंगोली बनाकर पूरे रास्ते को सजाया था इस अवसर पर जैन समाज देहरादून के अध्यक्ष विनोद जैन रामपुर वाले महामंत्री राजेश जैन, जैन मंदिर माजरा के अध्यक्ष दिनेश जैन महामंत्री प्रवीण जैन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन संयोजक आदिश जैन सह संयोजक गौतम जैन मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल संरक्षक राजीव जैन, मुकेश जैन, अजय जैन, प्रतीक जैन ,अनिल जैन रोचीपुरा, अतुल जैन, मयंक जैन अशोक जैन, जैन धर्मशाला के मंत्री संदीप जैन जैन धर्मशाला के अध्यक्ष सुनील जैन जैन समाज उत्तराखंड के अध्यक्ष सुकुमाल चंद जैन अशोक जैन बल्ब वाले अजीत जैन, शैलबाला जैन पिंकी जैन प्रीति जैन रीना जैन सारिका जैन बबीता जैन,निशा जैन पूनम जैन,अर्चना जैन अंजलि,मीता, आदि अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।रथ यात्रा में यातायात व्यवस्था संचालन में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।