News UpdateUttarakhand

जोशीमठ भूधंसाव में सरकार बनी है असंवेदनशीलः जोशी

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने चमोली जनपद के जोशीमठ में लगातार हो रहे भूस्खलन की घटना पर चिन्ता प्रकट करते हुए भाजपा की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धामी सरकार इस मामले में पूरी तरह से असंवेदनशील बनी हुई है तथा जानबूझ कर लोगों का जीवन संकट में डाल रही है।
नवीन जोशी ने कहा कि भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा वर्षों पूर्व दी गई स्पष्ट चेतावनी के बावजूद राज्य सरकार भविष्य में होने वाली भवानक त्रासदी के प्रति जिस प्रकार असंवेदनशील बनी हुई है उससे साबित होता है कि भाजपा को केवल सत्ता से मतलब है राज्य की आम जनता की उसे कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ क्षेत्र में सैकडों आवासीय मकानों में दरारे आने के बाद स्थानीय जनता द्वारा बार-बार आवाज उठाये जाने पर भी सरकार चेतने को राजी नहीं है शायद सरकार किसी बडे हादसे का इंतजार कर रही है।
नवीन जोशी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने सारी जिम्मेदारी आपदा प्रबन्धन पर डालने की बात की पर भी कडी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि सरकार जनता की जान से खेल रही है तथा अपनी जिम्मेदारी आपदा प्रबन्धन के सिर डालने का काम कर रही है।
एक अन्य बयान में नवीन जोशी ने कहा कि हल्द्वानी की विभिन्न मलिन बस्तीवासियों के सामने सरकार की नाकामी के कारण बेघर होने की नौबत आ चुकी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में डाली गई जनहित याचिका संख्या 178/2013 में रेलवे विभाग द्वारा न्यायालय में हलफनामा दायर कर केवल 29 एकड़ भूमि अतिक्रमित बताई गई थी परन्तु राज्य सरकार की नाकामी के कारण बेदखली की कार्रवाई 78 एकड़ भूमि में की जा रही है। नवीन जोशी ने इसके लिए राज्य सरकार की न्यायालय में कमजोर पैरवी को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते उचित कदम उठाये होते तथा इन परिवारों के विस्थापन की व्यवस्था की होती तो आज 4500 परिवारों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा नहीं होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button