AdministrationNews UpdateUttarakhand
नगर निगम देहरादून की स्वच्छता मुहिम को लग रहे हैं चार चांद :-सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी
देहरादून। नगर निगम देहरादून की स्वच्छता के लिए जनप्रतिनिधियों हो अथवा अधिकारी या कर्मचारी सभी स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे हैं. उधर नगर निगम के महापौर जहां अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा सप्ताह के शुक्रवार शनिवार और रविवार को प्रत्येक वार्ड में संबंधित पार्षद, संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजर तथा स्थानीय नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही निगम के अधिकारी निगम क्षेत्र में जागरूकता की अलख जला रहे हैं . इसके लिए क्षेत्र में जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक संगोष्ठी आदि लगातार की जा रही हैं।
दिनांक 27 दिसंबर 2022 को निगम द्वारा अपने सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षकों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता के संबंध में टिप्स दिए जाएंगे वही नगर के बड़े-बड़े मॉल में स्वच्छता कार्नर बनाया जाएगा. निगम के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी द्वारा बताया कि नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखी जाएगी और ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं जहां पर एमआरएफ सेंटर बनाए जा सके।
उन्होंने बताया कि भविष्य में स्वच्छता और पर्यावरण की गतिविधियों को संयुक्त रूप से भी किया जाएगा. इसके लिए शीघ्र ही एक संस्था पर्यावरण से संबंधित संगोष्ठी भी आयोजित करेगी , जिसमें विलुप्त हो रही प्रजातियों के लिए चर्चा की जाएगी और घोसले बनाने की शुभम पहल से भी बच्चों को रूबरू कराया जाएगा.
इस स्वच्छता मुहिम तथा पर्यावरण संरक्षण के कार्य में निगम के सभी ब्रांड एंबेसडर भी तन मन से अपने अनुभवों को आधार पर मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।