मानसिक रोगों पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, वीरभद्र, ऋषिकेश के विद्यार्थियों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा डॉ ग्रेस सिंह को रिसोर्स पर्सन के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत ट्रस्ट के सचिव सैमुएल हर्बर्ट के उद्धबोधन एवं विद्यार्थियों द्वारा तैयार एक लघुनाटिका द्वारा की गई।
डॉ ग्रेस सिंह ने विश्व मानसिक रोग दिवस की अवधारणा, स्थापना, मानसिक रोगों के लक्षण, मानसिक रोगों के प्रकार, उनके कारक व उनसे उबरने/बचावों के बारे में विस्तार से बताया। उनके अनुसार जागरूकता व समय से उचित इलाज ही इस रोग से छुटकारा दिला सकते हैं। उन्होंने विभिन्न चार्ट व पोस्टरों, प्रश्नोत्तरी, खेल व रोल प्ले द्वारा मानसिक रोगों पर विस्तृत चर्चा की एवं मानसिक रोगों पर विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सरल भाषा में दिए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल विमला रावत जी द्वारा मानसिक रोगों की जागरूकता को बहुत ही आवश्यक कदम बताया गया, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया ही कि मानसिक रोगों को छुपाया ना जाये पर इसका समय पर ही उचित उपचार किया जाए। संस्था के सचिव सैमुएल हर्बर्ट ने अवगत कराया कि ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट कई वर्षों से युवा पीढ़ी की जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध व कार्यरत है, इसी कड़ी में विद्यार्थियों के मध्य मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व आगामी समय मे भी ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट इस अभियान को अन्य विद्यालयों व युवाओं में लेकर जाएगी। इस अवसर पर अनिता पयाल, पूनम, सावित्री थापा, गिडियन सिंह व रमा घपोला आदि उपस्थित रहे।