गणेश जी की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने श्रवणनाथ मठ स्थित ज्ञान मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। श्री गणपति यात्रा संघ श्रवणनाथ मठ ज्ञान मंदिर द्वारा आयोजित 34वें गणेशोत्सव के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रविद्रपुरी ने कहा कि प्रभु गणेश के नाम उच्चारण मात्र से ही व्यक्ति को यश कीर्ति पराक्रम और वैभव का आशीष प्राप्त होता है। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रभु गणेश की कृपा जिस पर भी हो जाए। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। श्रवण नाथ मठ के संचालक स्वामी रघुवन ने कहा कि प्रभु श्री गणेश की आराधना से व्यक्ति को माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस मौके पर महंत रविपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंतम रविपुरी, रविवन, मधुरवन, दिगंबर आशुतोष पुरी, दिगंबर राजगिरी, हेमंत टुटेजा, प्रतीक सूरी, मनोज मंत्री आदि शामिल रहे।