धूमधाम से मनायी पछवा दून विकास समाचारपत्र ने अपनी सोलवीं वर्षगांठ
देहरादून। चौधरी जवाहर फार्म हाउस सेलाकुई मैं धूमधाम से मनाया गया 16 वें वार्षिक आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने तय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे पहुंच गए उसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधान संपादक रवि अरोड़ा ने शाल व माला पहना कर किया साथ ही आये विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल एम एल अस्वाल, रूमी राम जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री नीरू देवी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव गगन अठवाल, समाजसेवी चौधरी सुखपाल सिंह चौहान, जोगिंदर पुंडीर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी, जनमत जर्नलिस्ट एसो0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष-बालेश गुप्ता, सोमदत्त त्यागी शिवालिक एकेडमी राजा रोड से वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज किशोर गौड़, राम प्रताप मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार प्रेस महासंघ, नवीन ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पछवा दून विकास समाचार पत्र के 16 वें वार्षिक आयोजन में शहीदों की पत्नियों का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया और इस कार्यक्रम में थाना वसंत विहार एस ओ विनोद राणा चौकी इंचार्ज नालापानी प्रवेश रावत एसआई कविंद्र राणा थाना पटेल नगर को भी सम्मानित किया और चौकी इंचार्ज श्यामपुर ऋषिकेश राम नरेश शर्मा को भी सम्मान किया जाना था मगर यात्रा सीजन का जोर होने के कारण राम नरेश शर्मा कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके कार्यक्रम में चंडीगढ़ से आई समाजसेवीका सरबजीत कौर को भी सम्मानित किया गया सरबजीत को और इस अवसर पर अपने साथ 100 पौधे लेकर आई और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वितरित किए सरबजीत कौर ने कहा है कि आज जो वातावरण दूषित हो रहा है उसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण ही हो सकता है इसीलिए मैं चाहती हूं कि सभी आए हुए लोग एक एक वृक्ष अपने साथ ले जाना चाहिए और अपने घर पर लगाएं कार्यक्रम में रवि अरोड़ा ने कहा आज वृक्षारोपण हर कोई करने को आतुर रहता है मगर पौधा रोप कर हम लोग भूल जाते हैं उसे भी पानी की आवश्यकता है उसे भी खाद की जरूरत है तभी पौधा बड़ा होकर हमें फलदार वृक्ष फल देगा फल देने के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मेजर जनरल एम एल अस्वाल ने कहा कि रवि अरोड़ा जी द्वारा बहुत ही शानदार आयोजन आज देखने को मिल रहा है मेजर साहब ने यह भी कहा कि मैं कई संगठनों के कार्यक्रमों में जाता रहता हूं लेकिन उन सब कार्यक्रम से भी अच्छा आयोजन आज यहां देखने को मिल रहा है रवि अरोड़ा ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आज यहां करवाया इनका समाचार पत्र पछवा दून विकास व पोर्टल चैनल पूरे प्रदेश में फैल चुका है जिसके लिए मैंबधाई देता हूं और अब तो सुनने में यह भी आ रहा है कि प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी समाचार पत्र अपनी पहचान बनाने में लगा है मैं ईश्वर से कामना करता हूं पछवा दून समाचार अन्य प्रदेश में भी जनता को उपलब्ध हो, इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती नीरू देवी ने कहा कि मेरे बड़े भाई अरोड़ा जी ने आज से 15 वर्ष पूर्व एक बहुत ही अच्छी शुरुआत की पछवा दून विकास समाचार पत्र को प्रकाशित कर पछवा दून विकास समाचार हर मजबूर इंसान की आवाज उठाता रहा है और अब तो मासिक पत्रिका के साथ-साथ पोर्टल चैनल भी है जो क्षेत्र में काफी सक्रिय है, कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि आज मोदी और धामी जी की सरकार प्रदेश मैं खुशहाली लेकर आई है हर प्रदेश वासी खुश है चाहे वह महिलाएं हो या कामगार नौकरी पेशा हो सरकारी कर्मचारी हो युवा पीढ़ी हो हर कोई धामी सरकार से खुश है और मैं बधाई देना चाहता हूं रवि अरोड़ा को जो हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है पछवा दून अखबार पोर्टल चैनल आज सरकार की हर उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य कररहा है, जनमत जर्नलिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष-बालेश गुप्ता ने रवि अरोड़ा को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आज पत्रकारों में एकता की भावना की कमी देखी जा रही है जो कि पत्रकारों के हित में नहीं है, उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी आज संगठित होने की जरूरत है तभी अपने अधिकारों की सुरक्षा हो पायेगी क्योंकि जहां एकता है वहीं शक्ति है। कांग्रेसी नेता व पूर्व प्रदेश सचिव गगन अटवाल ने कहा कि रवि अरोड़ा द्वारा हमेशा जनहित के मुद्दों को उजागर कर न्याय दिलाने का काम हमेशा से होता आ रहा है मैं भी उन्हें अपने क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराता रहता हूं पछवा दून समाचार पत्र बिना किसी भेदभाव के खबर को प्रकाशित करता रहता है मैं कई वर्षों से देख रहा हूं कि हर दिन समाचार पत्र कोई ना कोई नए मुद्दे लेकर जनता के बीच पहुंचता है इस अवसर पर सोमदत्त त्यागी ने कहा कि रवि अरोड़ा मेरे छोटे भाई जैसे हैं मेरे से पिछले लगभग 15 वर्षों से जुड़े हैं मैं तब से पछवा दून विकास को पढ़ पा रहा हूं इनके समाचार पत्र में मनोरंजन खेल जगत राजनीति के साथ-साथ प्रदेश की कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है आज बड़ी खुशी होती है यह जानकर कि जनपद देहरादून से प्रकाशित होने वाला पत्र अब प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ दिल्ली मैं भी उपलब्ध है कार्यक्रम में उपस्थित ईमानदार छवि के नेता एवं पूर्व प्रधान ग्राम सभा छरबा रूमी राम जयसवाल ने कहा कि पछवा दून समाचार पत्र में छपी खबर का असर देखने को मिलता है अरोड़ा जी द्वारा प्रयास रहता है कि कोई समाचार उनकी नजर से छूटे ना इनके द्वारा हर वर्ष कई महान हस्तियों को अपने आयोजन में सम्मानित किया जाता है यह बहुत सुंदर कार्य इनके द्वारा किया जाता है ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता आती है और अच्छे कार्य करने वालों का सम्मान होना ही चाहिए यह इनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है हर सच्चे पत्रकार का काम होता है कि समाज की बुराइयों को सबके सामने लाए इस अवसर पर आर्मी रिटायर राजेंद्र बलूनी ने कहा कि पछवा दून समाचार पत्र के संपादक रवि अरोड़ा द्वारा शहीदों की पत्नियों का सम्मान किया जाना अच्छे कार्य में से है कार्यक्रम में कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें उधम सिंह नगर से आए पछवा दून के ब्यूरो सरदार हरिओम सिंह पछवा दून समाचार के विज्ञापन प्रतिनिधि एवं संवाददाता एसपी सिंह समीर परवेज हिंदी खबर फन टीवी शहजाद सिद्दीकी हिंदुस्तान समाचार से सुमित चौधरी चिंगारी समाचार से हरियाणा सोनीपत से आए राजू चोपड़ा संवादाता पछवा दून विकास पछवा दून के ही दिल्ली संवादाता सीएम कपूर और आरती कपूर देहरादून से बॉबी राणा सलमान विकास नगर से राजिक खान पछवा दून समाचार के सहसपुर संवाददाता किशन गुप्ता पटेल नगर संवाददाता वीरेंद्र सिंह आदि पत्रकारों को सम्मानित किया साथ ही कई समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया ।