News UpdateUttarakhand
गरीब दंपत्तियों की वृद्धावस्था पेंशन बहाली मोर्चा की बड़ी जीतः नेगी
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब पति-पत्नी दोनों (दंपतियों) की वृद्धावस्था पेंशन बहाल की है, जोकि सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है द्य’दंपतियों की पेंशन बहाली को लेकर मोर्चा द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन किया गया था, जोकि मोर्चा की बहुत बड़ी जीत है।
नेगी ने कहा कि अभी तक गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन पति-पत्नी (दंपति) में से मात्र एक को ही मिलने का प्रावधान है, जबकि 4-5 वर्ष पहले तक पति-पत्नी दोनों को पेंशन मिलती थी। नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा पति-पत्नी में से सिर्फ एक को ही पेंशन देने संबंधी फरमान से इनकी परेशानी में काफी इजाफा हो गया था द्य अधिकांश गरीब दंपत्ति इसी पेंशन के सहारे अपनी गुजर-बसर कर रहे थे।