News UpdatePoliticsUttarakhand
राहुल गांधी 10 फरवरी को फिर आएंगे उत्तराखंडः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस दिन दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इसमें वे एक जनसभा हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र मैं संबोधित करेंगे ।जहां से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार हैं है जबकि दूसरी सभा वे जागेश्वर में संबोधित करेंगे जो कुमायूं का एक विधानसभा क्षेत्र हैं व जहां से पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पार्टी प्रत्याशी है।