नैनीताल और देहरादून में पेयजल लाइन और सीवर कार्यों के लिए 938 करोड़ की सौगात मिली
नैनीताल। नैनीताल और देहरादून में पेयजल लाइनों और सीवर कार्यों के लिए 938 करोड़ की सौगात मिली है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने इन कार्यों के लिए इस ऋण को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही धरातल पर काम नजर आने शुरू हो जाएंगे। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड इंटिग्रेटेड एवं रिसाइलेंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 950 करोड़ का प्रस्ताव एडीबी को भेजा गया था। इसकी सभी तैयारियां और समझौते हो चुके हैं। अब एडीबी ने परियोजना के तहत 938 करोड़ ऋण को मंजूरी दे दी है।
परियोजना के तहत देहरादून के दक्षिण हिस्से में करीब 136 किलोमीटर की पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इससे करीब 40 हजार लोगों को पेयजल मिलने की राह आसान हो जाएगी, जिसमें चार हजार गरीब भी शामिल हैं। योजना के तहत 5400 घरों में पानी के मीटर भी लगाए जाएंगे।
परियोजना के तहत देहरादून में 256 किलोमीटर अंडरग्राउंड सीवर नेटवर्क तैयार होगा और 117 किलोमीटर का बरसाती पानी का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इससे देहरादून के 17 हजार 410 घरों के एक लाख 38 हजार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि पुरानी सीवर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को हटाकर इस परियोजना से अत्याधुनिक ट्रीटमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार नैनीताल में भी करीब एक लाख 54 हजार लोगों को सीवर ट्रीटमेंट का लाभ मिलेगा। एडीबी की ओर से तकनीकी सहायता, क्लाइमेंट चेंज फंड की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत सुपरविजरी कंट्रोल एवं डाटा एक्विजिशन (स्काडा) और ज्योग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) की मदद से पूरी मॉनिटरिंग होगी और रियल टाइम डाटा मिल सकेगा। खास बात यह है कि एडीबी के इस प्रोजेक्ट से देहरादून और नैनीताल में पहली बार कंप्यूटराइज मेंटिनेंस और मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा। शहर को चार हिस्सों में बांटकर यह सिस्टम काम करेगा। इससे तेजी से मैनेजमेंट और मेंटिनेंस हो सकेगा।