News UpdateUttarakhand

एसजेवीएन के पृथक कर पूर्व लाभ में 15.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई

देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने घोषणा की कि कंपनी ने वित्तीाय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए 445.07 करोड़ रूपए का पृथक कर पूर्व लाभ दर्ज कियाहै। आज शिमला में आयोजित कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के पश्चायत अवगत कराते हुए उन्होंएने कहा कि यह गत वित्ती य वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 384.14 करोड़ रूपए की तुलना में पृथक कर पूर्व लाभ में लगभग 16ः की व‍ृद्धि दर्शाता है। एसजेवीएन ने जून 2020 को समाप्तर तिमाही में 301.08 करोड़ रूपए की तुलना में जून,2021 की तिमाही में 339.54 करोड़ रूपए पर पहुंच कर अपने पृथक शुद्ध लाभ में 12.77ःकी वृद्धि भी दर्ज की है।
श्री शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन की नेटवर्थ गत वर्ष की इसी अवधि में 12332.85 करोड़ की तुलना में वित्तीरय वर्ष 2021-22 की पहलती तिमाही की समाप्ति पर बढ़कर 13100.97 करोड़ रूपए हो गई है, जो महामारी की स्थिति के कारण वर्तमान में वैश्विक उथल पुथल को ध्यािन में रखते हुए एक उत्कृष्ट 7 उपलब्धि है। तिमाही के दौरान, एसजेवीएन ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में अपनी प्रति शेयर आय में 11.69ःकी वृद्धि दर्ज की थी । इसी प्रकार, कंपनी ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में बुक वैल्यू  में 6.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जून को समाप्त  पहली तिमाही के दौरान उत्कृीष्ट  वित्तीहय निष्पाकदन का प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने 702.38 करोड़ की कुल आय दर्ज की है। नन्द् लाल शर्मा ने यह भी साझा किया कि यह एक गर्व का क्षण है कि एसजेवीएन ने बिहार में 200 मेगावाट की ग्रिड कनेक्टिड सोलर पीवी विद्युत परियोजना को ई-रिवर्स नीलामी के दौरान बिल्ड , ओन एंड ऑपरेट (बीओओ)आधार पर रू.3.11/यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना को खुली प्रतिस्प र्धी टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के एसजेवीएन ने नवीकरणीय परियोजनाओं सहित अपनी सभी विद्युत उत्पादन ईकाईयों से जुलाई,2020 में 1563 मिलियन यूनिट के गत रिकार्ड को पार करते हुए जुलाई 2021 माह में 1580 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पासदन का सर्वकालिक रिकार्ड भी बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button