क्षेत्र में 490 नए विद्युत पोल लगाए जाएंगे
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग के कार्यों की आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि 4 करोड से अधिक के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में विद्युत विभाग के माध्यम से किए जाएंगे।
बैठक के बाद श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 490 नए विद्युत पोल लगाए जाएंगे जबकि विभिन्न क्षेत्रों में 7 नए ट्रांसफर लगाए जाएंगे स जिससे लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। हरिपुर कला में 33 केवी तथा 11 केवी की सभी पुरानी लाइनें बदली जाएगी जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर है सइसके अलावा गीता नगर, मालवीय नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में 11 केवी लाइन बदली जाएगी जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रतीत नगर, तहसील चैक, रेलवे रोड आदि क्षेत्रों में भी 11 केवी विद्युत लाइन को बदलने का कार्य भी किया जाएगा जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य शांति नगर, हनुमंतपुरम, गंगानगर आदि क्षेत्रों में भी 12 किलोमीटर लंबाई की 11 केवी के पुराने तारों को बदलकर नई तारे बिछाई जाएगी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक घर को विद्युत कनेक्शन से पहले ही जोड़ दिया गया है। सैकड़ों किलोमीटर में पूर्व में भी वचिंग केवल का कार्य किया है साथ ही सैकड़ों विद्युत पोल भी बदले गए है। श्री अग्रवाल ने नए विद्युत तारों के बदलने एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य को क्षेत्र में शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद, उपखंड अधिकारी राजीव कुमार आदि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।