AdministrationUttarakhand

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों को निर्दशित किया किया कि कोविड संक्रमण की प्रसार एवं उसकी रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण को बढने से रोका जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाइन्स का अनुपालन करवाने के साथ ही सर्विलांस एवं सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रों से अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना हो इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता तथा ऐसे क्षेत्रों में सैम्पलिंग एवं प्रभावी सर्विलांस के माध्यम से संक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों यथा होर्डिंग, पम्पलेट, संदेंश के माध्यम से जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा मैदानी क्षेत्रों में आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर बूथवार दवाई वितरण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को कहा कि सभी बीएलओ को वोटरलिस्ट के अनुसार बूथवार आईवरमैक्टिन दवाईयों का वितरण करते हुए तत्काल विवरण अद्यतन करने तथा प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के  टीकाकरण के लिए मोबाईल टीमें बनाते हुए विस्तृत प्लान तैयार कर टीमों का शिड्यूल बनाया जाए तथा ग्राम पंचायत में टीकाकरण कार्य पूर्ण होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान से 45 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लग चुकी है, सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टीम भेजकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से वचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें विकासखण्ड चकराता के बनियाला कुनाण, राइगी में 80, कालसी में कोरना, समाल्टा में 119, सहसपुर में राजावाला, आमवाला, शिवपुरी में 173 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए, जिनमें विकासखण्ड   चकराता में 405 में से 07 पाॅजिटिव, कालसी में 103 में 0 पाॅजिटिव, विकासनगर में 322 में से 03 पाॅजिटिव, सहसपरु में 357 में से 02 पाॅजिटिव, डोईवाला में 141 में से 0 पाॅजिटिव प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मसूरी  क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुलड़ी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून  क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्रीन वैली हाउसिंग राजपुर रोड, 49 मोहनी रोड कन्ट्रोल की दुकान के पास, सी ब्लाॅक रेसकोर्स (बंशीवाला की दुकान के पास), 219 राजपुर रोड, विजय काॅलोनी हाथीबड़कला, न्यू कैन्ट रोड हाथीबड़कला, तुनवाला (रायपुर तुनवाला मार्ग), पश्चिमी पटेलनगर देहराखास, ग्राम तरला नागल, क्रास-08 मकान न0-19 तपोवन एन्कलेव आमवाला तरला, केहरीगांव ठाकुरपुर रोड, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरी लण्ढौरकैन्ट, गणेश होटल लण्ढौर कैन्ट, प्रधानाचार्य आवास सीएसटी हैप्पीवैली, क्रिश्चन विपेज सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटूवाला बादाम वाला, वार्ड न0-13 ग्राम नवाबगढ मजरा चिरंजीपुर अमर विहार कालोनी, मौजा डूमेट, तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दांतनु खत सीली गौथान, ग्राम हरिपुर (यमुना नदी पुल के पास), ग्राम धैरा, तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत टौंस नदी की पूर्व दिशा में बसी आबादी  में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हाने के फलस्वप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने अवगत करया है जनपद में कोविड कफ्र्यू की अवधि 01 जून की प्रातः 06 बजे से आगामी 08 जून की प्रातः 06 बजे तक बढाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जो जनपद में यथावत लागू एवं प्रभावी होंगे।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 205 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 108483 हो गयी है, जिनमें कुल 101484  व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 3251 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7405 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 94 एवं एसडीआरएफ द्वारा 31 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 87 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 68781 सर्विलांस किया गया जिनमें 26 व्यक्तियों लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन में कोई काॅल प्राप्त नही हुई तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 02 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 53 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद अभी तक कुल 43 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button