राज्य में 2071 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 95 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2071 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं, वहीं, 95 मरीजों की मौत हुई है। आज 7051 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 254654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 49579 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 315590 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 30022 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 423 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, टिहरी में 48, नैनीताल में 223, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 114, चमोली में 175, पौड़ी में 164, उत्तरकाशी में 85, चंपावत में 42, अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर जिले में 32 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 5927 हो गया है। प्रदेश की रिकवरी दर 80.69 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले कम होने के साथ ही संक्रमण दर भी घट रही है। मैदानी जिलों में संक्रमण दर कम है। जबकि पर्वतीय जिलों में ज्यादा है। अल्मोड़ा जिला संक्रमण दर में प्रदेश में पहले स्थान पर है। जबकि हरिद्वार जिले में सबसे कम संक्रमण दर है। प्रदेश में बीते सात दिनों में कुल 254548 सैंपलों की जांच में 26233 संक्रमित मामले सामने आए। जिला स्तर पर अल्मोड़ा जिला संक्रमण दर में प्रदेश में सबसे आगे है। अल्मोड़ा की संक्रमण दर 18.9 प्रतिशत है। जबकि टिहरी की 17.91 प्रतिशत, पौड़ी की 17.37, रुद्रप्रयाग की 16.70 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी तरह चंपावत, उत्तरकाशी, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले की संक्रमण दर 10 प्रतिशत कम है। नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून जिले की संक्रमण दर 10 प्रतिशत अधिक है।